DSSSB Vacancy: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, इन पदों पर निकली वैकैंसी, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन…

दिल्ली सरकार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए भी एक छोटी सी सूचना जारी की गई है। आप भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप भी इन पदों के लिए योग्य हैं। इन पदों के लिए 9 जनवरी 2024 से आवेदन करना शुरू होगा।
मुख्य जानकारी
DSSSB सहायक शिक्षक भर्ती 2023 में 1455 पदों पर बहाली होगी। 7 फरवरी 2024 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। 100 रुपये का आवेदन शुल्क किसी भी उम्मीदवार को लग सकता है जो यूआर/ईडब्ल्यूएस/ईबीसी/बीसी कैटेगरी से संबंधित हैं। पुरुष या महिला एससी, एसटी या डीक्यू कैटेगरी से संबंध रखने वालों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयुसीमा पुराने नोटिफिकेशन के अनुसार 18 वर्ष से 30 वर्ष हो सकता हैं। साथ ही सरकारी नियमानुसार आयु में छूट भी लागू होगी।
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हो सकते हैं। लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट। इसके साथ ही बता दें, DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट, dsssb.delhi.gov.in पर जाएँ। DSSB असिस्टेंट टीचर भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म भरें, फिर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करके सबमिट करें। भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना सुनिश्चित करें।