Aurangabad: बाइकों की भिड़ंत के बाद जमकर मारपीट, हंगामा, छुरेबाजी

Violence after bike collision

Violence after bike collision

Share

Violence after bike collision: औरंगाबाद में दो बाइकों की भिंड़त के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला इस कदर बढ़ गया कि नौबत चाकूबाजी तक पहुंच गई। जिसके हाथ में जो लगा उसी से दूसरे पक्ष पर हमला बोलने को उतारू हो गया। इस बीच पुलिस की कार्रवाई पर भी प्रश्नचिह्न लगा। वो तमाशबीन बनकर नजारा देखती रही। पुलिस जीप में बैठ रही महिला को जीप में बैठते वक्त भी पीटा गया लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया।

आधा दर्जन से ज्यादा घायल

घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के सहेया और रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ के बीच हुई है। दो गावों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में जमकर लाठी डंडे चले और चाकू बाजी हुई है। बताया गया कि घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

काफी संख्या में पहुंचे दोनों पक्षों के समर्थक

जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ मोड़ पर उस वक्त रणक्षेत्र का मैदान बन गया जब दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कहासुनी ने हिंसा का रूप ले लिया। शुरू में दोनों बाइक सवार आपस में भिड़े। इसके बाद दोनों के समर्थक भारी संख्या में मौके पर आ गए और सनथुआ मोड़ मारपीट शुरू हो गई।

डेढ़ घंटे तक चली हिंसा

बताया गया दोनों पक्षों में करीब डेढ़ घंटे तक लाठी-डंडे चलते रहे। चाकूबाजी भी हुई। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें चाकू लगने से एक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है, जो सनथुआ निवासी बताया जा रहा है। परिजन तथा ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर किया गया है।

सूचना के बाद भी देरी से पहुंची पुलिस

हद तो यह है कि घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने मौके पर पहुंचने में विलंब किया। मौके पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ने हिंसा के रौद्र रूप को देखकर दोनों पक्षों को अलग करने से परहेज किया। जब स्थानीय लोगों के प्रयास से मामला शांत हुआ और जब बारूण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए व्यक्ति को अपनी हिरासत में लिया। बाद में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को रिसियप थाने की पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मामले में कई बाइकों को भी जब्त किया गया है। रिसियप थाना की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

Violence after bike collision: पुलिस की कार में बैठ रही महिला को भी पीटा

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला जब पुलिस की कार में बैठ रही थी तो एक अन्य महिला ने पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही.

रिपोर्टः दिनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: मेडिकल की छात्रा ने लगाया चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप