बिहारः विधायक सत्ताधारी…डॉक्टर से बोले… ‘नौकरी छीन लूंगा तुम्हारी’

डॉक्टर से अभद्रता करते विधायक राजकुमार सिंह।
MLA Rajkumar Viral Video: सत्ता का नशा एक विधायक के सिर चढ़ कर बोला। वो इतनी तैश में आ गए कि उन्होंने बेगूसराय के सदर अस्पताल में डॉक्टर को खरी-खोटी सुनाने से जरा भी परहेज नहीं किया। डॉक्टर से तू-तड़ाक करते हुए उनकी नौकरी छीनने तक की धमकी दे डाली। मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ये विवाद आखिर क्यों हुआ फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है।
MLA Rajkumar Viral Video: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जेडीयू विधायक राजकुमार सिंह (Rajkumar Singh) का एक वीडियो (video) तेजी से वायरल (viral) हो रहा है। इसमें वह गुस्से से डॉक्टर से कहते दिख रहे हैं, तमीज से बात करो डॉक्टर…ये डॉक्टर बीमारी है (This doctor is sick)…मैं तुम्हारी नौकरी खत्म कर दूंगा।
डॉक्टर से बोले…इलाज कर दूं तुम्हारा
वीडियो में पीछे की आवाज भी साफ सुनी जा सकती है। इसमें कोई कह रहा है तुम जानते नहीं हो, कौन हैं ये… मामले में डॉक्टर कहते सुनाई दे रहे हैं, मैं आपसे तमीज से बात कर रहा हूं…आप भी मुझसे तमीज से बात कीजिए…विधायक बाकी लोगों को भी शांत करते नजर आ रहे हैं… वो कहते हैं आपको देख कर लग रहा है आप खुद बीमार हो…इलाज कर दें तुम्हारा…ये बीमार डॉक्टर है।
भड़क कर कुर्सी से उठे, की तू-तड़ाक
वीडियो में नौकरी खत्म करने की बात पर डॉक्टर कहते हैं कोई दिक्कत नहीं है…इसी बीच एक आवाज आती है…बाप रे…। इस पर विधायक भड़क गए। कुर्सी से खड़े होकर बोले…कहां घर है रे…कहां घर है तुम्हारा…तुम रंगबाजी करने आए हो यहां…लोगों को देखने आए हैं… यहां किसलिए आया तू…
ये भी पढ़ें: लोकल ट्रेनों को होल्ड किए जाने से भड़के यात्री, किया हंगामा