Biharराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

नीतीश बताएं, कब प्रधानमंत्री शुरू करवाएं एम्स का निर्माण-सम्राट

Samrat to Nitish: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के दरभंगा दौर को लेकर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। सीएम नीतीश कुमार ने अपने इस दौरे में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया था। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से वार्ता कर दरभंगा में एम्स बनने की बात भी कही थी। उन्होंने नीतीश से एम्स की जमीन हैंडओवर करने की तारीख पूछ ली।

Samrat to Nitish: ‘वही काम कर रहे जो एनडीए सरकार में शुरू हुए’

दरभंगा के बीजेपी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वही सब काम किया जिसकी का शुरुआत एनडीए की सरकार में की गई थी। न जाने किस चीज की हड़बड़ी है मुख्यमंत्री को। सर्जिकल वार्ड का अभी काम पूरा भी नहीं हुआ उसका उद्घाटन कर दिया।

Samrat to Nitish: ‘पिछले आठ से एम्स को लटकाने-भटकाने का काम’

डीएमसीएच के निर्माण के 60 साल होने के बाद 300 बेड का अस्पताल बनना था जो 33 वर्षों में नहीं हो पाया। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार और उनकी सरकार पिछले 8 सालों से AIIMS को भटकने-लटकाने का काम कर रही है।

तेजस्वी पर बोले, ये जमीन लेने वाले लोग

वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जमीन माफियाओं के साथ मिले हुए हैं। जमीन लेने वाले लोग हैं।

Samrat to Nitish: ‘कब केंद्र को हैंडओवर होगी जमीन’

सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने स्वीकृति भी दे दी अब नीतीश कुमार तारीख बताएं के किस दिन प्रधानमंत्री दरभंगा आएं और एम्स का निर्माण शुरू हो। कब मिट्टी भराई का काम पूरा करके यह जमीन केंद्र सरकार को राज्य सरकार हैंडोवर करेगी। कहा कि 200 एकड़ जमीन देनी है। करोड़ों रुपये का टेंडर किए हैं। इसमें भी बहुत बड़ा घोटाला है।

रिपोर्टः एमएच खान, संवाददाता, दरभंगा बिहार

ये भी पढ़ें: हर धर्म और आस्था का सम्मान करती जेडीयू- जमा खां

Related Articles

Back to top button