Chhattisgarh

CM बघेल के पिता नंदकुमार की तबीयत खराब, अस्पताल में मुख्यमंत्री ने जाना हाल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत खराब है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की विशेष टीम की निगरानी में नंदकुमार का बघेल का इलाज जारी है। सीएम बघेल आज पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक्स में जानकारी साझा करते हुए लिखा ‘बाबूजी अस्वस्थ हैं। आगे सीएम बघेल ने लिखा कि नामांकन से पहले उनसे अस्पताल में मिला था। चुनाव की गहमा-गहमी में उनसे मिलने नहीं आ पाया था, आज उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचा, उनकी जिजीविषा मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रही है।

दरअसल बीते दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरे चरण में मतदान संपन्न हो गया है। इस बीच सीएम बघेल के पिता नंदकुमार बघेल की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये भी पढ़ें:Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी लोगों की भीड़, जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं लोग

Related Articles

Back to top button