Advertisement

Chhath Puja: छठ पूजा को लेकर रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी लोगों की भीड़, जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं लोग

Share
Advertisement

Chhath Puja: दिवाली के बाद छठ पर्व पर घर जाने वालों की संख्या अचानक बढ़ गई है। अधिक यात्रियों के घर जाने के चलते ट्रेनें भरी हुई दिख रही हैं। अब राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशनों और राजधानी लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर भी अधिक संख्या में भीड़ देखने को मिली है। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर बिहार जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ी है।

Advertisement

Chhath Puja: छठ पूजा के लिए यात्रियों का संघर्ष

लखनऊ से बिहार जाने वाली ज्यादातर सभी ट्रेनों के जनरल कोच और रिजर्व कोच में भी पर्याप्त यात्री हैं। इन ट्रेनों में इतनी भीड़ है की जनरल कोच में खड़े होने के लिए भी जगह नहीं है। यात्रियों में भी छठ पर घर जाने का उत्साह दिखाई दे रहा है। यही कारण है की ट्रेन में सवार होकर यात्री अपनी मंजिल की ओर जा रहे हैं।

हाल ही में चारबाग रेलवे स्टेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिहार जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ को संघर्ष करते देखा जा रहा है। इस दौरान ट्रेन पूरी तरह से यात्रियों से भरी नजर आई है। रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्री ट्रेन में सवार होने की कोशिश करते हुए दरवाजे खटखटाते हैं, जिसमें पैर रखने की भी जगह नहीं है।

जान जोखिम में डाल कर घर जाने का क्रेज

जबकि कुछ यात्री ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से सवार होने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक छठ पर्व के कारण यात्रियों से भरे हुए हैं। स्थिति ऐसी है की अगर उनके पास सीट नहीं है तो लोग बस गेट पर लटककर घर पहुंचना चाहते हैं। हालाँकि, रेलवे ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दस खास अनरिजर्व्ड ट्रेन चलाने का निर्णय लिया, जो यात्रियों को कुछ राहत दी थी।

ये भी पढ़ें- BJP ने ‘टूर एंड ट्रेवल्स’ का नया खाता खोला है, अयोध्या में मुफ्त में दर्शन कराने पर जानिए क्या बोले राज ठाकरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *