Biharक्राइमराज्य

बांकाः पहले प्रेमी की हत्या उसके बाद निकालीं आंखें

Murder in Banka: बांका में एक युवक की हत्या और उसके बाद शव की आंखें निकालने का मामला सामने आया है। इस खौफनाक घटना को अंजाम देने के बाद युवक के शव को कुएं फेंक दिया गया। एक महिला और उसके पति पर इस हत्या और शव के साथ किए गए इस कृत्य का आरोप है। बताया गया कि जिसकी हत्या की गई वह युवक महिला का प्रेमी था।

Murder in Banka: कुएं से बरामद किया गया शव

घटना बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र के नयागांव की है। मृतक की पहचान नयागांव निवासी मुस्ताक अंसारी(33) के रूप में की गई है। बुधवार को मुस्ताक का शव कुएं से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुस्ताक तीन दिन से लापता था। उसका पिछले तीन सालों से एक महिला से प्रेम संबध था। महिला का पति दिल्ली में रहता था।

Murder in Banka: पति और अन्य के साथ दिया घटना को अंजाम

महिला के पति को जब इस प्रेम संबंध की भनक लगी तो उसने दिल्ली से आकर इस घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि महिला, उसके पति और पति के भाई ने मिलकर मुस्ताक की हत्या की। शव की दोनों आंखें निकाल ली और उसके बाद शव कुएं में फेंक दिया। वहीं मुस्ताक के भाई सिद्धिक अंसारी ने पुलिस को इस संबंध में दिए आवेदन में महिला साहिस्ता उसके पति रियाज अंसारी, पति के भाई और अन्य को नामजद किया है। ग्रामीणों ने आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया है।

Murder in Banka: आरोपी महिला गिरफ्तार, अन्य की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने बताया कि उसने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम संबंध के चलते यह हत्या हुई है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: संजीव मिश्रा हत्याकांड के तीन दोषियों को आजीवन कारावास

Related Articles

Back to top button