2022 के वित्त वर्ष में बायजूस को ₹2,250 करोड़ का घाटा, फाउंडर बोले- 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया

Share

31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में शिक्षा-टेक्नॉलजी कंपनी बायजूस को 2,250 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। जबकि एक साल पहले कम्पनी का घाटा 2406 करोड़ रुपए था। यद्यपि, कंपनी की आय ₹1,552 करोड़ से ₹3,569 करोड़ हो गई। शनिवार को बायजूस ने इसकी सूचना दी है। कंपनी रेगुलेटरी जांच के अधीन है, जिसमें फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करने में देरी भी शामिल है। 

बायजू रवींद्रन बोले- फाइनेंशियल ईयर 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया

फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन ने कहा,’उठापटक से भरे फाइनेंशियल ईयर 2022 ने हमें बहुत कुछ सिखाया है। इस साल हमने 9 एक्विजिशन किए हैं, जो दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी भारत में एजुकेशन टेक्नोलॉजी की पोटेंशियल को हाइलाइट करता है।

कोरोना महामारी के बाद दुनिया में बहुत कुछ बदला है, यह हमें बहुत कुछ सिखा गया है। आने वाले सालों में बायजू सस्टेनेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ के साथ आगे बढ़ेगा।’

अप्रैल में कंपनी के कार्यालय में छापेमारी हुई थी

अप्रैल में, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बेंगलुरु में बायजूस के तीन कार्यालयों में छापेमारी की। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने खतरनाक डिजिटल डेटा और दस्तावेज जब्त किए थे। जांच एजेंसी का दावा है कि 2011 से 2023 के बीच कंपनी को 28,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मिलेगा। एफडीआई के लिए भी कंपनी ने विदेशी निवेश भेजा।

बायजूस के खातों की जांच का आदेश

केंद्रीय सरकार ने हाल ही में बायजूस के खातों की जांच करने का आदेश दिया था। इस जांच के बाद व्यवसाय के मामलों का आंतरिक विश्लेषण किया जाएगा। सरकार इसके परिणामों पर निर्भर करेगी कि क्या मामले को सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस के पास ले जाने की जरूरत है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Shahjahanpur: सड़क हादसे बाद शाहजहांपुर में तीन दर्जन से ज्यादा वाहनों पर कार्यवाही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें