Chhattisgarhराजनीति

Chhattisgarh Election 2023: कोरबा ज़िले में पहली बार महिला लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Chhattisgarh Election 2023: चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस हर तरह के हथकंडे अपना रही है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अब एक नया प्रयोग कर के सबका ध्यान अपनी ओर करने की कोशिश की है। दरअसल कोरबा ज़िले के इतिहास में पहली बार विधानसभा सीट से एक महिला चुनाव लड़ेंगी। पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने पाली की जनपद अध्यक्ष दुलेश्वरी सिदार को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कोरबा के इतिहास में औऱ ज़िले के चारों विधानसभा क्षेत्र में अब तक किसी भी पार्टी ने किसी भी महिला उम्मीदवार को चुनावी मैदान में नहीं उतारा था।

Chhattisgarh Election 2023: पाली-तानाखार सीट कांग्रेस का गढ़

ये सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है औऱ ये सीट आदिवासी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित है। इस बार इस सीट से दुलेश्वरी सिदार को टिकट दिया गया है।

किसका कटा टिकट ?

इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व MLA मोहित राम का टिकट काटा है औऱ उनकी जगह दुलेश्वरी सिदार को टिकट दिया है। इस बार की चुनावी जंग कांग्रेस औऱ बीजेपी दोनों के लिए अपनी साख बचाने का विषय बनी हुई। इसी के मद्देनज़र कांग्रेस ने वोटरों को लुभाने के लिए औऱ अपनी सॉफ्ट छवि जनता के सामने रखने के लिए महिला कार्ड चला है। अब देखना यह है कि दुलेश्वरी सिदार अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक रामदयाल उड़के को शिकस्त दे पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें- Kerala HC: जब तक मौत नहीं अलग कर देती पति-पत्नी रहेंगे साथ

Related Articles

Back to top button