Delhi NCR

Delhi: आजादपुर सब्जी मंडी में भीषण अग्निकांड, गेट नं-1 की घटना

Massive Fire in Azadpur Mandi: एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी यानी दिल्ली स्थित आजादपुर सब्जी मंडी में शुक्रवार शाम को भीषण आग लग गई। इस घटना से मंडी समेत आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। सब्जी मंडी में हुए इस अग्निकांड का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई दुकानें जलती हुई दिखाई दे रही हैं।

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, आजादपुर सब्जी मंडी में शुक्रवार शाम को आग लगी। मौके पर पहुंचे सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अग्निकांड में अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। लेकिन आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की 11 गाड़ियों को लगाया गया है।

गेट नंबर-1 पर लगी आग

ANI की ओर से जारी वीडियो के अनुसार मंडी में आग के वीडियो को देखकर मौके की भयावता का अंदाजा लगाया जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि एक साथ कई मंडी की दुकानों में भीषण आग लगी हुई है। फायर स्टेशन अधिकारी पारस कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली कि आजादपुर सब्जी मंडी के गेट नंबर-1 के पास आग लगी है।

बहुत मशक्कत के बाद पाया काबू

फायर अधिकारी ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हलांकि, हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। अधिकारी ने कहा कि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। हमारी टीम स्थानीय लोगों से बात कर रही है और अपने स्तर से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- CM अरविंद केजरीवाल ने DJB को दिए निर्देश, अब वॉटर टैंकर की जगह RO एटीएम से मिलेगा पानी

Related Articles

Back to top button