
Rajasthan: अलवर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। ख़बर है कि एक बाप अपनी 13 साल की मासूम बच्ची को डरा धमकाकर बहुत समय तक उसके साथ रेप करता रहा। बच्ची की मां आरोपी को छोड़ कर चली गई थी।
यह है पूरा मामला
मामला NEB थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि पिता उसकी मां के साथ मारपीट करता था जिस वजह से बच्ची की मां आरोपी को छोड़कर चली गई। कोर्ट ने बच्ची की कस्टडी पिता को दी थी। तब पीड़िता चार साल की थी. इसके कुछ समय बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। आपसी विवाद को लेकर वो महिला भी आरोपी को छोड़कर चली गई।
खबर है कि कुछ समय पहले पीड़िता अपनी मौसी के साथ चली गई थी. वहां उसने अपनी मौसी और नाना-नानी को पूरी घटना की जानकारी दी। तब जाकर परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए हैं। आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी: बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबकर 2 की मौत, 12 घायल








