Delhi: AAP-BJP के बीच सियासी जंग, केजरीवाल ने ED को बताया झूठा

Share

Delhi: राजधानी दिल्ली में आए दिन सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रही है।

AAP-BJP के बीच छिड़ी जंग Delhi

राजधानी दिल्ली में आए दिन सियासी उठापटक देखने को मिल रही है। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रही है। एक तरफ बीजेपी दिल्ली शराब नीति घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है। तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी बीजेपी पर ED, CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते नजर आ रही है। इसी बीच अब AAP राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी पर निशाना साधा है।

संजय सिंह ने BJP, ED पर साधा निशाना Delhi

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने प्रवर्तन निदेशालय की दिल्ली शराब नीति घोटाले में जांच को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के जिन चौदह फोन को तोड़ने की बात की जा रही है वह सब मौजूद हैं। इनमें से पांच ईडी के पास ही जब्त है। संजय सिंह ने कहा कि सरकार को अगर आम आदमी पार्टी नेताओं से इतनी ही नफरत है तब उन्हें सीधे जहर दे दे। संजय सिंह के मुताबिक ईडी ने मनीष सिसोदिया के घर पर काम करने वालों के फोन नंबर उठाए और कहा कि फोन नष्ट कर दिये गए। इनके ईएमईआई नंबर से पता चलता है कि सभी फोन ईडी के पास है।

केजरीवाल ने ED को बताया झूठा

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ईडी पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक ईडी लोगों को टॉर्चर कर उनके ऊपर दबाव बनाकर झूठे बयान ले रही है। लोग बयान कुछ और दे रहे हैं लेकिन चार्जशीट में बयान कुछ और निकलकर आ रहे हैं। साथ ही उनका यह भी कहना है कि ईडी झूठे बयानों के ऊपर कोर्ट को गुमराह कर रही है।

ये भी पढ़ें: मुस्लिम वोट के लिए असद एनकाउंटर को अखिलेश झूठा बता रहे: राजभर