Hathras: डंपर ने मारी स्कूल वाहन को टक्कर, 10 बच्चे घायल, ड्राइवर की हुई मौत

Share

Hathras:बुधवार को जनपद के पुरदिल नगर-जलेसर मार्ग पर सिकंदराराऊ से तकरीबन 6 किमी की दूरी पर हादसा सामने आया। यहां हसायन इलाके में बच्चों को लेकर आ रहे स्कूल वाहन को सामने से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। घटना इतनी भयंकर थी कि स्कूल वाहन के परखच्चे ही उड़ गए। घटना में स्कूल वाहन में सवार दस बच्चे, एक अध्यापिका, चालक हादसे का शिकार हुए।  वहीं इस बीच चालक चिंटू पुत्र ढाल सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

गाड़ी को काटकर घायलों को निकाला

हादसे में स्कूल वाहन में सवार दस बच्चे घायल हुए हैं। इसमें से गंभीर रूप से घायल बच्चों को इलाज के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं इस हादसे में स्कूली वाहन में सवार अध्यापिका 20 वर्षीय हनी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी को काटकर घायलों को बाहर निकाला। यहां से सभी को उपचार के लिए भेजा गया। हालांकि हनी पुत्री राजकुमार, अंशुल पुत्र मनोज कुमार और लकी पुत्र राजकुमार निवासी बाड़ी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे को लेकर तत्काल घायलों के परिजनों और स्कूल प्रशासन को भी सूचना दी गई। जिसके बाद सभी के परिजन अस्पताल पहुंचे। 

ये भी पढ़ें : UP Board: प्रदेश में चल रही है बोर्ड की परीक्षाएं, बनाया गया कंट्रोल रूम