
ये तो सभी जानते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी जानी जाती हैं। वो जिस ड्रेस को पहन लेती हैं, उसे पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पहनती हैं और फैंस का मन मोह लेती हैं और उनका ये कॉन्फिडेंस ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। लेकिन इन दिनों ऐश्वर्या अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1.32 लाख रुपये की ड्रेस पहनने पर हुईं ट्रोल
इसमें कोई शक नहीं है कि, ऐश्वर्या जो भी आउटफिट पहनती हैं, उसमें बेहद खूबसूरत लगती हैं। एक बेटी (आराध्या) की मां होने के बावजूद भी उनके चार्म में कोई कमी नहीं आई है। आज भी वो अपनी खूबसूरती से सबके दिलों पर राज करती हैं। फिर चाहे भले ही बॉलीवुड से काफी लंबे समय से ब्रेक लिया हुआ हो लेकिन आज भी वो अपनी खूबसूरती से लोगों के बीच अपना जादू बिखेरती हैं। कोई भी अवॉर्ड फंक्शन हो या फिर कोई फिल्म फेस्टिवल, उनकी हर ड्रेस लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है।
ऐश्वर्या के इस आउटफिट की कीमत 1,712 डॉलर
दरअसल मौका था मुंबई में आयोजित ‘अखिल भारतीय नेत्र विज्ञान सम्मेलन’ का। 2 जून 2022 को आयोजित हुए इस सम्मेलन में ऐश्वर्या ने फ्लोरल डिजाइन की हुई व्हाइट लॉन्ग ओवरकोट ड्रेस पहनी हुई थी। इसे मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल ने डिजाइन किया था। ऐश्वर्या के इस आउटफिट की कीमत 1,712 डॉलर है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 1.32 लाख रुपये है, लेकिन उनका ये आउटफिट फैंस को कुछ खास रास नहीं आया और ऐश्वर्या को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल होने लगी।
‘टेंट क्यों पहन रखा है
यहां तक की कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें मेकअप और स्टाइलिस्ट तक बदलने की सलाह भी दे डाली। एक यूजर ने पूर्व मिस वर्ल्ड को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘आपके ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टेंट क्यों पहन रखा है, कोई ड्रेसिंग सेंस ही नहीं है।’ इतना ही नहीं एक ने तो ऐश को उनकी ड्रेसिंग सेंस के लिए 10 में से जीरो नंबर भी दे डाले।