Uttar Pradeshराष्ट्रीय

पीएम मोदी पर शशि थरुर का निशाना, बोले: बढ़ रही है  सांप्रदायिकता, ध्रुवीकरण और नफरत

साल 2014 के बाद से एक शब्द का प्रयोग एक व्यक्ति विशेष की पहचान बन गई है। चुनावी रैली हो या जनता को संबोधन, प्रधानमंत्री मोदी ‘मित्रों’ कहकर संबोधित करते हैं। कई प्रधानमंत्री की आलोचना में भी ये शब्द कटाक्ष के तौर पर विरोधी प्रयोग में लाते हैं।

अब कांग्रेस नेता शशि थरुर ने भी प्रधानमंत्री के ‘मित्रों’ पर चुटकी ली है। शशि थरूर ने मोदी पर कहा कि ‘ओ मित्रों’ (O Mitron) कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी कहीं ज्यादा खतरनाक है, जिसका कोई तोड़ नहीं है।

बता दें ट्वीट के माध्यम से शशि थरुर ने कहा, ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक तो ‘ओ मित्रों’ है। हमसब इसके नतीजे को भुगत रहे हैं। हर दिन सांप्रदायिकता, ध्रुवीकरण और नफरत बढ़ रही है। लोकतंत्र और संविधान को कमजोर किया जा रहा है। इस वायरस का तो कोई माइल्ड वैरिएंट भी नहीं है।

शायराना अंदाज में योगी पर निशाना

29 जनवरी को यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर शशि थरुर ने योगी आदित्यनाथ पर वैचारिक निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर शायराना अंदाज में लिखा था , ‘तुम्हे इल्म नहीं तुमने कितना नुकसान किया है इस मुल्क को, शमशान-ओ-कब्रिस्तान किया है, गंगा-जमनी तहजीब का अपमान किया है, भाई-भाई को हिंदू-मुसलमान किया है।’

Related Articles

Back to top button