मनोरंजन

सिद्धार्थ ने साइना से मांगी माफी, बैडमिंटन स्टार ने कहा- नहीं करना चाहिए महिला को टारगेट

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा है कि वो साउथ के सुपरस्टार सिद्धार्थ के माफी मांगने से खुश हैं। साइना ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “पहले उन्होंने मेरे बारे में कुछ कहा और फिर माफ़ी मांग ली। मुझे नहीं पता कि ये मामला वायरल क्यों हुआ। ख़ुद को ट्विटर पर ट्रेंड करता देख मैं हैरान थी।”

साइना ने आगे कहा, “आपको किसी महिला को इस तरह टारगेट नहीं करना चाहिए। मुझे इससे फ़र्क नहीं पड़ता। ईश्वर उनकी मदद करें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक मामले पर सिद्धार्थ ने साइना के एक ट्वीट पर कमेंट किया था। साइना के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उन्होंने कहा,  “सटल कॉक (SUBTLE COCK) चैम्पियन ऑफ़ द वर्ल्ड… शुक्र है कि हमारे पास भारत के संरक्षक हैं। रिहाना शर्म करो।”

अंग्रेजी शब्द SUBTLE के साथ कॉक इस्तेमाल करने पर कई लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। दरअसल इस शब्द के द्वअर्थ होने से मामला ने तूल पकड़ लिया है।

मामले में महिला आयोग और लोगों के सवालों के बाद एक्टर ने माफ मांगी। उन्होंने साइना नेहवाल के नाम एक चिट्ठी लिखकर माफी मांगी है।

उन्होंने लिखा, “हो सकता मैं कई मुद्दों पर आपसे इत्तेफ़ाक नहीं रखता लेकिन मेरा गुस्सा या नाराज़गी मेरे ट्वीट को सही नहीं ठहराते। हालांकि मैं फिर भी कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा ग़लत नहीं था। मैं फेमिनिस्टों का समर्थन करता हूँ और आपको यक़ीन दिलाना चाहता हूँ कि मेरे ट्वीट में न तो जेंडर को लेकर कोई बुरा इरादा था और न ही महिला के तौर पर आप पर हमला करने का मेरा कोई इरादा था।”

https://twitter.com/Actor_Siddharth/status/1480962679032324097?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1480962679032324097%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bbc.com%2Fhindi%2Flive%2Findia-59961711

Related Articles

Back to top button