ड्रग्स मामले में मलिक पर फडणवीस पड़े भारी, मलिक से पूछा: मुंबई ब्लास्ट के गुनाहगारों से जमीन क्यों खरीदी?

Share

मुंबई: महाराष्ट्र में NCB और NCP की लड़ाई में अब बीजेपी ने एंट्री मारी है। मंगलवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कांफ्रेस कर नवाब मलिक पर आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नवाब मलिक की कंपनी ने 1993 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी से जमीन खरीदी है और यह जमीन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी है।   

प्रेस कांफ्रेस के दौरान फडणवीस ने दो शख्स का नाम लिया, पहला सरदार शाह वली खान और दूसरा मोहम्मद सलीम पटेल। उन्होंने कहा, सरदार शाह वली खान टाइगर मेमन का सहयोगी था और उसने ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, मुंबई महानगर पालिका में बम कहां रखना है, इसकी रेकी की थी। वहीं मोहम्मद सलीम पटेल दाऊद इब्राहिम के लिए काम करता था।

फडणवीस ने आगे कहा, 2007 सलीम पटेल भी हसीना पारकर के साथ अरेस्ट हुआ था। दाऊद के फरार होने के बाद हसीना के नाम से संपत्तियां जमा होती थीं। इसमें सलीम का अहम रोल था। सलीम पटेल हसीना पारकर के सारे बिजनेस का अहम किरदार था।

फडणवीस ने नवाब मलिक से कहा कि वे बताएं कि सौदे के वक्त जब वो मंत्री थे तो सौदा कैसे हुआ। संपत्ति के मालिकों पर उस वक्त टाडा लगा था और टाडा के दोषी की संपत्ति सरकार जब्त करती है। क्या टाडा के आरोपी की जमीन जब्त ना हो, इसलिए नवाब मलिक को ट्रांसफर की गई?