SRK के बेटे आर्यन की न्यायिक हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ी

मुबई: मुंबई की एक स्पेशल NCB अदालत ने ड्रग केस में आर्यन खान की न्यायिक हिरासत को 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक आर्यन समेत नौ अन्य अभियुक्तों की न्यायिक हिरासत को भी 30 अक्तूबर तक बढ़ा दिया है। जिसका साफ़ तौर पर मतलब ये है कि अगर बॉम्बे हाईकोर्ट से 26 अक्तूबर को आर्यन को राहत नहीं मिलती है तो उन्हें 30 तारीख तक जेल में रहना होगा।
गौरतलब है कि बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई 26 अक्तूबर को होनी है।
इससे पहले गरूवार सुबह अभिनेता शाहरूख खान ने बेटे आर्यन से आर्थर रोड जेल में मुलाकात की थी।
इसके बाद NCB की दो टीमों ने शाहरूख खान और अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर पहुंचकर तफ्तीश की थी।
NCB ने अनन्या को समन देकर दफ्तर बुलाया था। फिलहाल अभिनेत्री अपने पिता चंकी के साथ एनसीबी दफ्तर में पूछताछ के लिए मौजूद हैं।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन के साथ चेट के आधार पर अनन्या पांडे के घर छापेमारी की है।
यहां भी पढ़ें: क्रूज ड्रग केस: 26 अक्टूबर को होगी आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई