असम: CM हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा- अगर हिंदू धर्म के लड़कों ने लड़की से झूठ बोला तो जिहाद, लाया जाएगा कानून

असम: मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) ने बताया है कि हिंदू धर्म के लड़के अगर हिंदू लड़की से झूठ बोलते है तो भी यह ‘लव जिहाद’ ही माना जाएगा। इसलिए जल्द ही हम इसे लेकर राज्य में कानून बनाएंगे। बता दें कि इस साल हुए विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी सरकार ने अपने घोषणापत्र में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून लाने का वादा किया था।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा है कि उनकी सरकार इस बात को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी कि कोई पुरुष किसी महिला के साथ धोका (Cheating)करे, अब चाहे वो हिन्दू हो या मुसलमान। मालूम हो कि इस साल चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में यह ऐलान किया था कि अगर असम में उनकी सरकार बनती है तो वे लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएंगे।
शनिवार को गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, ‘हम ‘लव जिहाद’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहते क्योंकि हमें लगता है कि एक हिंदू दूसरे हिंदू को भी धोखा दे सकता है। जब कोई मुसलमान किसी हिंदू को धोखा देता है, तो वह ‘लव जिहाद’ है। मेरे हिसाब से ये भी एक ‘जिहाद’ है। जब कोई हिंदू पुरुष किसी हिंदू महिला को धोखा देकर और गुमराह करके उससे शादी कर लेता है। इसलिए, मैं जिहाद जैसे शब्दों में विश्वास नहीं करता। हम चाहते हैं कि शादी के दौरान धोखाधड़ी रोकने के लिए कानून लाया जाए।’
अमस के मुख्यमंत्री ने आगे ये भी कहा है कि, ‘हमने अपने चुनावी घोषणा पत्र में इसका उल्लेख किया था। हमारी सरकार सिर्फ दो महीने पुरानी है। पहले, हम गाय संरक्षण कानून लाएंगे, अगले महीने हम दो-बच्चे के कानून को अधिसूचित करेंगे और बाद में हम लव जिहाद के खिलाफ कानून लेकर आएंगे।’