Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश में शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन है। सीएम योगी ने सदन को संबोधित करते हुए सरकार के कार्य गिनवाए। वहीं समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सरकार ने सुरक्षा का मॉडल दिया है। अब सरकार माफियों के सामने नतमस्तक नहीं होती, बल्कि उनपर सख्ती से कार्रवाई की जाती है।
नकल माफिया पर होगी बड़ी कार्रवाई
रोजगार को लेकर सीएम योगी ने कहा कि पहले बिना घूस दिए नौकरी नहीं मिलती थी। अब भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी है। उन्होंने कहा कि सरकार नकल माफिया के खिलाफ उसी तरह कार्रवाई करेगी जैसे अपराधियों के खिलाफ की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यूपी में दंगे कराकर माहौल खराब किया जाता था, जिससे निवेशक आने से डरते थे। आज यूपी में निवेश आ रहा है, ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण हो रहा है और प्रदेश का नौजवान अब भटकने को मजबूर नहीं है।
उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का माहौल
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज या कोई व्यक्ति, सबसे पहले वह सुरक्षा चाहता है। हर बेटी खुद को सुरक्षित महसूस करे, यह किसी भी सरकार की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए। आज आम लोग खुद कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है दंगे नहीं हैं।
अवैध कब्जों पर सख्त रुख दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी पौराणिक स्थल, सरकारी जमीन या सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे कोई भी माफिया हो, सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण या वसूली करेगा तो उस पर बुलडोजर चलेगा और उसे कोई रोक नहीं सकता।
जेवर एयरपोर्ट जल्द होगा चालू
विकास की बात को लेकर उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सड़कों की हालत खराब थी और मेट्रो परियोजनाओं का मजाक बनाया जाता था। आज उत्तर प्रदेश में 22 एक्सप्रेसवे हैं और देश के 60 प्रतिशत एक्सप्रेसवे यूपी में हैं। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, सबसे ज्यादा मेट्रो और एयरपोर्ट भी यूपी में हैं। जेवर एयरपोर्ट अगले महीने से संचालित होने जा रहा है।
पूजा पाल को जनता ने चुना…
मुख्यमंत्री योगी ने न्याय का उदाहरण देते हुए कहा कि पूजा पाल को जनता ने चुना, लेकिन पिछली सरकारें उन्हें न्याय नहीं दिला पाईं क्योंकि माफिया के सामने झुकना उनकी मजबूरी थी। उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी का मुद्दा नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा और न्याय का सवाल है।
माता प्रसाद पांडेय की तारीफ़
मुख्यमंत्री योगी ने नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय की तारीफ़ करते हुए कहा कि जब विपक्ष में ऐसे वरिष्ठ और सम्मानित सदस्य होते हैं तो कटुता अपने आप कम हो जाती है। उन्होंने याद दिलाया कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तब भी ऐसे उपदेश दिए जाते तो प्रदेश का कल्याण होता।
ये भी पढ़ें- ISRO ने रचा इतिहास, ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 सबसे भारी सैटेलाइट लॉन्च
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









