मनोरंजन

Mrunal Thakur ने रोते हुए क्यों की फोटो शेयर, यहां जानें

 बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी दमदार एक्टिंग बदौलत मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपना एक खास मुकाम बनाया है। इस बीच मृणाल ठाकुर की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें मृणाल ठाकुर रोती हुईं नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ मृणाल ठाकुर ने अपने दर्द को भी बयां किया है।

मृणाल ठाकुर ने बयां किया अपना दर्द

मंगलवार को मृणाल ठाकुर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है। मृणाल ठाकुर की इस इंस्टा स्टोरी फोटो में आप देख सकते हैं कि वह रोती हुईं दिखाई दे रही हैं। इस फोटो के साथ मृणाल ठाकुर ने लिखा है कि- ‘कल का दिन कठिन था, लेकिन आज मैं ज्यादा मजबूत, समझदार और खुश हूं, हर किसी की कहानियों में कई पन्ने होते हैं, लेकिन हर कोई इसे जोर ने नहीं पढ़ते हैं, लेकिन मैं अपनी कहानी के पन्नों को जोर से पढ़ना चुन रही हूं। क्योंकि शायद किसी को मेरे जरिए सीखे गए लेसन को सीखने की जरूरत है। इस तरह से मृणाल ठाकुर ने अपने दिल की बात कही है. हालांकि इस फोटो के तुरंत बाद मृणाल ठाकुर ने एक वीडियो भी इंस्टा स्टोरी में अपलोड किया है, जिसमें वह ये कहती हुईं दिखाई दे रही हैं कि- ‘कल के दिन मैं काफी लो और लाचार फील कर रही थी। लेकिन आज मैं काफी खुश हूं।’

हाल ही में मृणाल ठाकुर को सुपरस्टार अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ के ‘कुडिए तेरी बाइव’ में देखा गया था। आने वाले समय में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म ‘गुमराह’ (Gumraah) में नजर आने वाली हैं। मृणाल की ये फिल्म 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Shahid Kapoor मना रहे हैं अपना 41वां बर्थडे, करियर में कई सुपरहिट फिल्मों के ऑफर को किया है रिजेक्ट

Related Articles

Back to top button