Whatsapp Update: जल्द लॉन्च होगा यह अद्भुत फीचर, बदल जाएगा ऐप का इंटरफेस
Whatsapp Update
देशभर में करोड़ो यूजर्स द्वारा व्हाट्सऐप ( Whatsapp Update ) का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए आए दिन नए अपडेट्स को पेश करती रहती है। जल्द ही कंपनी अपने इस ऐप में शानदार फीचर को जोड़ने वाली है। फिलहाल इस नए यूआई की टेस्टिंग कंपनी की ओर से जारी है। ऐप में फीचर के रोलआउट होने के बाद स्टेटस समेत चैनल का इंटरफेस बदल जाने वाला है।
बदल जाएगा स्टेटस और चैनल का इंटरफेस
आपको बता दें कि यूजर्स का इस शानदार अपडेट के बाद एक्सीपरिएंस तो बदलेगा ही बल्की ऐप में स्टोरी बिना ओपन करने का नया एक्सपीरिएंस मिलने वाला है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही की जा रही है। जल्द ही इसे आईओएस यूजर्स के लिए पेश किया जा सकता है। वहीं इस अपकमिंग फीचर की जानकारी WABETAIFO की ओर से दी गई है।
यह भी पढ़े: WhatsApp Multi Account Feature: एक नंबर पर चलाएं दो अकाउंट, जानें कैसे काम करेगा यह फीचर
WABETAINFO ने की पुष्टी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर व्हाट्सऐप पर निरंतर नजर बनाई हुई कंपनी Wabetainfo ने इस अपकमिंग फीचर की पुष्टी करते हुए ट्वीट की है। इस ट्वीट में ऐप के अंद्रूनी इंटरफेस की भी कुछेक तस्वीरें साझा की गई हैं। यह नया UI अपडेट अभी टेस्टिंग फेज में है और इससे यूजर्स को स्टोरीज और चैनलों के बीच आसानी से अंतर करने में काफी मदद मिलेगी। अभी रेक्टेंगुलर स्टाइल में स्टेटस दिखाई देते हैं जो यूजर्स को काफी कंफ्यूज कर देते है लेकिन नया यूआई अपडेट आपकी इस समस्या को दूर कर देगा।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप