WhatsAap: अब वॉट्सऐप पर भी Reels देखने का लिजिए मजा

WhatsAap
Share

WhatsAap: अब वॉट्सऐप पर भी Reels देखने का लिजिए मजा क्या आपको भी Reels देखने का शोक है तो हम आपको बता दे इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  अब आप Whatsaap पर भी Reels देख सकते है वॉट्सऐप पर ही आपको हर टॉपिक, हर यूजर/ इंफ्लूएंसर की रील्स शो हो जाएंगे. ये आप कैसे देख सकते हैं चलिए डिटेल में जानते है.

वॉट्सऐप पर कैसे देखें इंस्टाग्राम रील्स?

 वॉटस्ऐप पर इंस्टाग्रम रील्स देखना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफओन में वॉट्सऐप पर जाना होगा इसके बाद मेटा एआई चैटबॉट ओपन करना है. मेटा एआई चैटबॉट ओपन करने के बाद के बाद चैट में टाइप करें Show Reels Of TV9 BHRATVARSH या जिस इंफ्लूएंसर की आप रील्स देखना चाहते हैं आगे उसका नाम डालें. नीचे आपको कुछ रील्स शो हो जाएंगी जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं.

 Meta AI हर काम को बना देता है आसान

वॉट्सऐप के मेटा एआई चौटबॉट में आप कोई भी प्रॉम्प्ट देकर उसका जवाब हासिल कर सकते हैं. वॉट्सैप के जरिए आप अपने काफी सारे काम पूरे कर सकते हैं.साथ ही अब आप Reels भी देख सकते है अगर आप वॉट्सऐप पर ये नंबर सेव कर लेते हैं -7588888824 तो आप घर बैठे अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

ये भी पढे़ं- Big Billion Day Sale: गूगल पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो पर मिलेगा इतना डिस्काउंट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *