Delhi NCRHaryanaPunjabमौसम

Weather Update: उत्तर भारत में बारिश के आसार, हिमाचल में 24 घंटे से हो रही है बर्फबारी

Weather Update: देशभर में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल रहा है। गर्मी से जूझ रहे लोग को अब सर्दी महसूस कर रहे है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 17 अक्टूबर, मंगलवार को कई राज्यों में बारिश के आसार है। दक्षिण भारत के राज्य केरल और तमिलनाडु को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी दिया है। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सुबह ठंड का असर दिखता है। हालांकि पूरे दिन लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ता है।

Weather Update: राजधानी में बरस सकती है बादल

मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो सोमवार और मंगलवार को राजधानी में झमाझम बारिश हो सकती है। जिससे तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है। तो वहीं न्यूनतम 20 और अधिकतम 32 डिग्री तापमान हो सकता है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हरियाणा समेत उत्तर भारत में विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। पहाड़ो की रानी हिमाचल प्रदेश में भी बारिश की आशंका जताई गई है, पंजाब में हल्की बारिश हो सकती है। यूपी और राजस्थान के इलाकों में भी बारिश होने के आसार है।

हिम-भूमि पर हो रही बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे से लगातार जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया है कि बर्फबारी अभी जारी रहेगा। वहीं, विभाग ने तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। 18 अक्टूबर, बुधवार तक पहाड़ों में मौसम खराब रहने की बात कही गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दो दिन तक भारी बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Haryana Politics: क्या बीजेपी और जेजेपी अलग हो रही है?, प्रदेश में सियासी अटकले तेज

Related Articles

Back to top button