मौसम का बदला अचानक मिजाज, अगले पांच दिन इन राज्यों में भारी बारिश के आसार

नई दिल्ली: मॉनसून के चलते अब यूपी, दिल्ली समेत कई इलाकों में धीमी-धीमी बारिश हो रही है। झमाझम बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अभी कुछ दिन ऐसा ही खुशनुमा मौसम रहने वाला है। मंगलवार को भी कई जगह भारी बारिश के कारण नुकसान हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के कुल्लू, किन्नौर, लाहुल को छोड़कर नौ जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा तेज आंधी भी चल सकती है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा।
अगले पांच दिन इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
साथ ही आपको बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश का क्रम जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि दिल्ली में मंगलवार का दिन गर्म रहा। राजधानी के कुछ हिस्सों में अपराह्न में बारिश हुई, जिससे कुछ इलाकों में जलभराव और यातायात बाधित हो गया।
कुल्लू, किन्नौर, लाहुल को छोड़कर नौ जिलों में बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली के लिए आधिकारिक आँकड़े प्रदान करने वाली सफदरजंग वेधशाला ने शाम 5.30 बजे तक 3.6 मिमी बारिश दर्ज की। लोधी रोड, रिज क्षेत्र, नोएडा और पीतमपुरा में सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच क्रमश: 1 मिमी, 17.6 मिमी, 2 मिमी और 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से कई लोगों को बुरे ट्रैफिक का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन देश के अलग-अगल राज्यों में भारी बारिश के आसार है।