रोशनी जायसवाल के साथ जो हुआ, वैसा ही हमारे साथ भी हुआ : विनेश फोगाट

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat

Share

Vinesh Phogat : रेसलर और हरियाणा के जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा, “…हम रोशनी जायसवाल के साथ खड़े हैं, उनके साथ जो भी मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा…इस मामले में हमारी लड़ाई अभी भी जारी है (महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला)…भाजपा ने हमेशा महिलाओं के खिलाफ अन्याय के मामलों को दबाने की कोशिश की है, उन्हें ट्रोल किया जा रहा है…उन्होंने हमें भी ट्रोल किया…अगर उन्होंने हमें ट्रोल करने के बजाय महिलाओं की सुरक्षा की होती, तो जनता ज्यादा खुश होती…

‘…तो आपको सिर्फ एक कॉल करना..’

विनेश ने कहा कि एक महिला, बेटी और विधायक होने के नाते मैं हर महिला को विश्वास दिलाती हूं कि जिस किसी को भी लगता है कि उसके साथ गलत हो रहा है, तो हम सभी उसके साथ खड़े हैं। हरियाणा में 6-7 महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर एक SP की शिकायत की है, जिसमें बताया गया है कि उनके साथ गलत हुआ है। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि आने वाले समय में उन महिलाओं से ये बयान लिया जाएगा कि हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है। लेकिन मैं आपको यकीन दिलाती हूं, अगर कोई आपको डराने की कोशिश करे, तो आपको सिर्फ एक कॉल करना है। हम आपकी लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि जो लड़ाई हमने सड़क से शुरू किया था उस लड़ाई को लड़ने के लिए अब हम विधानसभा पहुंच गए हैं। बीजेपी के आईटी सेल द्वारा हमारी हिम्मत को तोड़ने की लगातार कोशिश की गई, बृजभूषण के खिलाफ केस को हम अंत तक लेकर जाएंगे। हमारे खिलाफ नेरेटिव गढ़ने की लगातार कोशिश की जा रही है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: जेब में कड़की, साथ में लड़की… हजारों की शॉपिंग कराकर करने चला था इंप्रेस, पहुंचा हवालात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *