Punjabराज्य

पंजाब में वेरका उत्पादों की कीमतों में बड़ी कटौती: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का उपभोक्ताओं के लिए राहत पैकेज

Verka Products Price Cut : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उपभोक्ताओं को लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से वेरका के दूध और अन्य उत्पादों की कीमतों में महत्वपूर्ण कटौती करने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि ये नई कीमतें 22 सितंबर 2025 की सुबह से लागू होंगी और भारत सरकार के जी.एस.टी. 2.0 सुधारों के अनुरूप होंगी.


वेरका उत्पादों की नई कीमतें

मुख्यमंत्री ने नई कीमतों की जानकारी दी:


मुख्यमंत्री का उद्देश्य

भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस कदम से उपभोक्ताओं को कई लाभ मिलेंगे, उत्पादों तक पहुँच बढ़ेगी और मांग व बिक्री में वृद्धि होगी. इसके साथ ही कर वसूली में इज़ाफ़ा होगा, जिससे राज्य की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और विकास, गुणवत्ता के मानकों और अनुपालन को सुनिश्चित किया जा सकेगा.


किसानों और उपभोक्ताओं के लिए लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह संशोधन महंगाई से प्रभावित उपभोक्ताओं के लिए राहत प्रदान करेगा और संगठित डेयरी उत्पादों की मांग में वृद्धि करेगा. इससे उपभोक्ताओं की भलाई और किसानों की खुशहाली सुनिश्चित होगी.


यह भी पढ़ें : पंजाब बाढ़ राहत: वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रवाना की 3 एंबुलेंस, 45 दिनों तक मुफ्त इलाज और दवाइयां उपलब्ध

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button