शिक्षा

ISRO में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन ?

Vacancies in ISRO : अगर आप इंजीनियर हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है. ISRO ने 300 पदों पर नौकरी निकाली है. आप इसरो की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. ISRO ने अलग – अलग ब्रांच में पद निकाले हैं. इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें साइंटिफिक इंजीनियर SC (इलेक्ट्रॉनिक्स) 113 पद, साइंटिफिक इंजीनियर SC (मैकेनिकल) 160 पद, साइंटिफिक इंजीनियर SC (कंप्यूटर साइंस) 44 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स (PRL) 2 पद, कंप्यूटर साइंस (PRL) – 1 पद शामिल है.

यह है योग्यता

इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो इससे संबंधित BE या B. Tech की डिग्री हो. इसके अलावा, वे उम्मीदवार भी आवेदन के लिए तैयार हैं, जो इंजीनियरिंग की डिग्री के अंतिम वर्ष में हैं. सिर्फ शर्त यह है कि समय पर डिग्री पूरी हो जाए. उम्र और छूट की बात करते हैं तो उम्मीदवार की उम्र 28 साल हो, हालांकि जो SC, ST, OBC और दिव्यांग हैं. उनको उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

यह है सैलरी, साथ में सरकारी भत्ता भी शामिल

कितनी सैलरी मिलेगी ? यह जान लेते हैं, चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह 56,100 सैलरी होगी, यह शुरुआती तौर पर है, वहीं सरकारी भत्ते मिलेंगे. इसमें HRA, DA और अन्य सरकारी भत्ता शामिल है. चयन प्रक्रिया पर नजर डालें तो लिखित परीक्षा होगी, जिसमें टेक्निकल और सामान्य विषयों से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. इंटरव्यू होगा, जिसमें आपकी सोच, तकनीकी समझ और व्यक्तित्व का मूल्यांकन देखा जाएगा.

ऐसे करें Apply

आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले ISRO की वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएंगे. जिसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन के लिंक पर क्लिक करें. अब ‘Apply Now’ पर क्लिक करना होगा, जो जानकारी मांगी गई है, उसे भर दें. अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. और फीस भर दें.

यह भी पढ़ें : 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स ने शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button