राष्ट्रीय

Uttarkashi टनल में सभी मजदूरों को बाहर निकालने के बाद केंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी ने गारंटी दी है…

VK Singh on Silkyara Success: उत्तराखंड में उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मज़दूरों को निकाला जा चुका है. सभी मजदूरों को इलाज के लिए ऋषिकेश AIIMS भी ले जाया जा चुका है.

मंगलवार की रात सभी मजदूरों के टनल से निकलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे टेलीफोन पर बातचीत की जिसका वीडियो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट किया.

उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से मज़दूरों को बचाए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा, “यह एक अलग तरह का ऑपरेशन था. यहां मज़दूर फ़ंसे हुए थे और उन्हें बाहर निकालने की चुनौती थी. उन तक पहुंचने की चुनौती थी जिसके लिए अलग अलग विकल्प थे. उनमें से कुछ विकल्पों का इस्तेमाल किया गया.”

वे बोले, “एक विकल्प पर हम शुरू से चल रहे थे उसमें कुछ बाधाएं आईं. बाधाएं पार की गईं. सबसे बड़ी बात इस रेस्क्यू ऑपरेशन की यह रही कि हमें लगातार प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन मिलता रहा. उनकी निरंतर इस पर नज़र रही. इन सब चीज़ों से वहां काम कर रहे सभी लोगों का उत्साहवर्धन भी हो रहा था और हमें समन्वय करने में मदद मिल रही थी.”

जनरल वीके सिंह बोले, “प्रधानमंत्री ने 2014 के बाद यह गारंटी दी है कि देश का कोई कहीं फंस जाएगा तो भारत सरकार उसको निकाल कर लाएगी.”

विपक्ष की आलोचना पर वीके सिंह बोले, विपक्ष ऐसी चीज़ों पर आलोचना करने की बजाए ऐसे कामों में हाथ बंटाए.

Related Articles

Back to top button