Uttar Pradesh: दिव्यांग मुस्लिम युवक से राम भजन सुन प्रसन्न हुए CM योगी, खुशी से थपथपाई युवक की पीठ

Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल में पहुंचे थे। यहां उन्होंने योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन किया। इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
Uttar Pradesh: दिव्यांगजनों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया
CM योगी ने राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान एक मुस्लिम दिव्यांग द्वारा लगाए गए स्टाल पर मुख्यमंत्री पहुंचे। इस दौरान वहां खड़े एक दिव्यांग ने मुख्यमंत्री से दो लाइन सुनाने का अनुरोध किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी उस युवक को हंसकर सुनाने की सहमति दी। इसके बाद जो हुआ वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सीएम योगी ने दिव्यांग का अभिवादन किया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्यांग मुस्लिम युवक ने पहले गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: पूजा मूल मंत्र को सुनाया। इसके बाद उन्होंने राम सिया राम भजन के बोल भी मुख्यमंत्री को सुनाए। इस भजन के बोल सुनते ही सीएम योगी ने तालियां बजाते हुए बहुत सुंदर बोलते हुए दिव्यांग का अभिवादन किया और उनकी पीठ थपथपाते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।
100 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मौजूद थे। मुस्लिम युवक से राम भजन के बोल सुनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीछे खड़े सांसद रवि किशन मुस्कुराने लगे। फिर पीछे खड़े सांसद रवि किशन ने पूछा कहां से हैं ये। जिसके बाद उन्होंने युवक की तारीफ करते हुए कहा बहुत सुंदर-बहुत सुंदर। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण भी किया. 100 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल, 30 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।
Hindi Khabar APP: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप