Uttar Pradesh

UP Nikay Chunav: अतीक के इलाके में वोटिंग गति धीमी, मतदान केंद्रों पर नहीं दिखे BJP के बस्ते  

UP Nikay Chunav: माफिया अतीक अहमद के इलाके में मतदान केंद्रों पर भाजपा (BJP) के बस्ते गायब दिखे। इसे खौफ कहा जाए या प्रत्याशियों की अनदेखी माना जाए, लेकिन चकिया कसारी मसारी इलाके के कई मतदान केंद्रों पर न ही भाजपा का झंडे  बैनर देखे गए न ही मतदान केंद्रों के आसपास भाजपा के टेंट  दिखे। इलाकों में मतदान की गति भी धीमी देखी गई।

 अतीक अहमद के पैतृक घर के सामने अल हमरा फारूकी गर्ल्स इंटर कॉलेज है यहां भी मतदान हो रहे है लेकिन यहां मतदान गकी गति काफी धीमी देखने को मिल रही है। इस केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का काफी सख्त इंतजाम किए गए है। पुलिस बल की भारी सुऱक्षा की गई है। मतदान केंद्रों के आस-पास के इलाके में वीडियो कैमरों से निगरानी की जा रही है।

 साथ ही आपकों बता दें बेनीगंज के पास स्थित एडीसी लॉ कैंपस के आसपास भी भाजपा (BJP)  के बस्ते और टेंट तंबू नहीं दिखे, जबकि यह हिंदूओं की संख्या अधिक है। बावजूद अतीक के घर के मुहल्ले से सटा होने के कारण इधर भी भाजपा की गतिविधियां न के बराबर रहीं। मतदान केंद्र पर भीड़ भी काफी कम दिखी। कुछ लोग इसे खौफ बता रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि यहां पर स्थानीय पार्षद प्रत्याशी के कमजोर होने के कारण बस्ते नहीं लगाए जा सके हैं।

ये भी पढ़े:UP निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 11 बजे तक कहां कितने प्रतिशत वोटिंग, जानें

Related Articles

Back to top button