
नई दिल्लीः देशभर में महामारी कोरोना वायरस का कहर का अभी खत्म नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा भारत में तेजी से चल रहे राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान (National Immunization Campaign) के तहत अब तक देश में 104 करोड़ चार लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके हैष
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड का इलाज करा रहे 17 हजार 095 मरीज ठीक हुए है। जिसके बाद कोरोना से कुल अब तक तीन करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक हो चुके है। साथ ही बीते 24 घंटों में 733 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। जबकि अब तक कुल चार लाख 56 हजार 386 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल कोरोना के 49 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए है। इसके साथ ही कल तक कोविड के 16 हजार से अधिक नए मामले सामने आए है। जिसके चलते स्वस्थ होने की दर 98 दशमलव दो-शून्य प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है। वहीं देश में अब तक 60 करोड़ 44 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट हो चुके है। कल 12 लाख 90 हजार से अधिक टेस्ट किए गए।