उदयपुर : छात्र पर चाकू से हमले के बाद भड़की हिंसा, आक्रोशितों ने वाहनों में लगाई आग, की तोड़फोड़, धारा 144 लागू

Udaipur News
Share

Udaipur News : राजस्थान के उदयपुर में छात्रों के बीच विवाद में हुई हाथापाई के बाद शहर की फिजा बिगड़ गई. शहर के बाजार को बंद करा दिया गया. शहर में कई जगह आगजनी की घटना हुए. पुलिस ने आरोपी किशोर और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. धारा 144 लागू कर दी गई है. काफी मात्रा में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

सूरजपोल थाना क्षेत्र की घटना

घटना शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. भट्टियानी चौहट्टा स्थित सरकारी विद्यालय के दसवीं के दो छात्रों में हुए विवाद के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया. बताया गया कि दोनों छात्रों में काफी समय से विवाद चल रहा था. इसके बाद एक किशोर ने दूसरे को चाकू से हमला कर घायल कर दिया.

बाजार करवाए बंद

इसके बाद आनन फानन में घायल छात्र को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं मामले की जानकारी लगते ही शहर में माहौल बिगड़ गया. जगह-जगह आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हिंदूवादी संगठनों ने शहर के बाजार को बंद करवा दिया.

पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को किया गिरफ्तार

सड़कों पर लोगों ने इकट्ठा होकर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी छात्र और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.  हजारों लोग एमबी चिकित्सालय पहुंचे और हंगामा किया. सांसद मन्नालाल रावत, शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल भी अस्पताल पहुंचे.

यह भी पढ़ें : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया एक दिवसीय हड़ताल का ऐलान, जारी किया मांग पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप