Uttarakhand News : दो कश्मीरी युवकों को लेकर देहरादून में बड़ा बवाल मचा है। दोनों युवकों का नाम पता पूछकर उनकी पिटाई कर दी गई। एक युवक की उम्र 18 साल और दूसरे की उम्र 17 साल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे दुकान से नमकीन आदि खरीदने गए थे। इसी दौरान उनकी भाषा और पहनावे को देखकर उनका नाम पता पूछा गया। जिसके बाद उनकी पिटाई कर दी गई।
पहचान के आधार पर किया हमला
पीड़ितों के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें पहलगाम की घटना का हवाला देते हुए पीटा और कहा कि यह कश्मीर नहीं है। आरोप है कि युवकों को उनकी पहचान के आधार पर निशाना बनाया गया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित दानिश ने बताया कि हमलावर उन्हें मुस्लिम बताकर हमला कर रहे थे।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने X पर लिखा
पहली बार आया था उत्तराखंड
यह घटना मंगलवार शाम विकास नगर थाना क्षेत्र के चौकी बाजार के पास हुई। हमले में एक कश्मीरी युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, उसका हाथ टूट गया है और सिर में भी गहरी चोटें आई हैं। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना स्थल से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित युवक ने बताया कि वह दोस्तों के साथ दुकान पर सामान खरीदने गया था, तभी कुछ युवकों ने गालियां देते हुए हमला कर दिया। उसने कहा कि वह पहली बार उत्तराखंड आया था और शॉल बेचने के लिए वहां मौजूद था।
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ के मेयर बने BJP के सौरभ जोशी, AAP-कांग्रेस को मिले सिर्फ इतने वोट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









