Tribal Girl Viral Video: ‘अपनों’ ने ही पेड़ से लटकाकर लड़की को बेरहमी से पीटा, मानवता को शर्मसार करती वीडियो जिसे देखकर रूह कांप जाएगी

मध्य-प्रदेश। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक 19 साल की आदिवासी लड़की को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। मानवता को शर्मसार करता यह वीडियो जिसे देखकर आपकी रुह कांप जाएगी। वीडियो इतना भयावह है कि जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई। लड़की को पहले बालों से घसीटकर घर से बाहर लाया गया और जमीन पर लेटा कर डंडियों से पीटा गया। आरोपियों का इतने से मन नहीं भरा तो इसके बाद लड़की को रस्सियों से बांधकर उसे पेड़ पर लटका दिया गया और फिर उसे बेरहमी से पीटा गया। लड़की रोती रही, चिल्लाती रही, पर किसी को तरस नहीं आया।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में आई है। वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग एक लड़की को बुरी तरह से पीट रहे हैं। लड़की रो रही है, गिड़गिड़ाकर अपनों से ही रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसे पीटा जा रहा है। बता दें कि वीडियो में जो लड़की की पिटाई कर रहे हैं वे उनके पिता और भाई हैं। हैरानी की बात ये है कि लड़की पर ये जुल्म किसी गैरों ने नहीं बल्कि अपनों ने ही किया है। आरोपियों में लड़की के पिता और चचेरे भाई शामिल हैं।
दरअसल, लड़की शादीशुदा है और परिवार का कहना है कि वो बार-बार अपने ससुराल से भागकर कभी अपने मामा के यहां तो कभी मायके चली आती है। शादी को तीन महीने ही हुए हैं। परिवार वालों ने जनजातीय रीति-रिवाज के हिसाब से लड़की की शादी की एवज में 3 लाख रुपये लिए थे। ऐसे में जब लड़की बार-बार घर आने लगी तो मायकेवाले नाराज हो गए और लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसका वीडियो भी बनाया। परिवार का कहना है कि लड़की ने जनजातीय रीति-रिवाजों को तोड़ने की कोशिश की है।
बता दें कि अलीराजपुर जिले के बोरी थाना इलाके के फुटतालाब गांव का ये वीडियो जब वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों को आईपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया। लड़की का मेडिकल करवाया गया है और अब मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।