
Transfer In Punjab: पंजाब सरकार ने 14 अक्टूबर, शनिवार को 18 सीनियर IAS और 2 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इस सूची में फिरोजपुर और पटियाला रेंज के आयुक्त भी शामिल हैं। वहीं अमृतसर के उपायुक्त अमित तलवार का भी ट्रांसफर किया गया है उनकी जगह पर घनश्याम थोरी को नियुक्त किया गया है। वह पहले खाद्य आपूर्ति विभाग में कार्यरत थे। अजॉय कुमार शर्मा को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नियुक्ति की गई है, उन्हें विभाग का प्रशासनिक सचिव बनाया गया है, हालांकि उनके पास स्थानीय निकाय विभाग के प्रशासनिक सचिव का एडिशनल चार्ज भी रहेगा। जबकि विवेक प्रताप को प्रिंसिपल सचिव तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक ट्रेनिंग का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सचिव का कार्यभार संभाल रहे थे। अजॉय कुमार को प्रिंसिपल सचिव वित्त नियुक्त किया गया है।
Transfer In Punjab: राज्य सूचना आयोग के अतिरिक्त सचिव होंगे रितु अग्रवाल
ट्रांसफर की सूची में वीके मीणा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग का प्रिंसिपल सचिव तथा मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का प्रिंसिपल सचिव नियुक्त किया गया है। कमल किशोर यादव को प्रशासनिक सचिव, शिक्षा विभाग के अलावा प्रशासनिक सचिव, उच्च शिक्षा एवं भाषा का एडिशनल कार्यभार भी सौंपा गया है। अरुण सेखड़ी को फिरोजपुर संभाग के आयुक्त और दलजीत सिंह मंगत को पटियाला संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं रितु अग्रवाल को सचिव शिक्षा विभाग के अलावा अतिरिक्त सचिव पंजाब राज्य सूचना आयोग का कार्यभार सौंपा गया है। यह पद पिछले कुछ समय से खाली था।

फरीदकोट संभाग के आयुक्त होंगे मनजीत सिंह बराड़
मनजीत सिंह बराड़ को फरीदकोट डिवीजन का आयुक्त और दविंदर पाल सिंह को इंडस्ट्री एंड कॉमर्स का निदेशक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें प्रशासनिक सचिव, निवेश प्रोत्साहन और मुख्य कार्यकारी अधिकारी किया गया। वरिंदर कुमार शर्मा को स्पेशल सचिव, पंजाब स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और सचिव के अलावा मैनेजिंग डायरेक्टर पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन का कार्यभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें- Punjab Politics: लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की कवायद