छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता, सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध

Share

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( CM Bhupesh Baghel) के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार (Government of Chhattisgarh) द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आम लोगों को सस्ती दर पर दवाईयां उपलब्ध कराने हेतु प्रारंभ की गई। श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर (Dhanwantri Medical Store) सभी जरूरतमंद लोगों के लिए अत्यंत मददगार साबित हो रहा हैं। यह योजना खास करके समाज के निम्न, मध्यम वर्ग के अलावा मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों को न्यूनतम दर पर दवाइयां (medicines) उपलब्ध कराने का कारगर माध्यम बन गया है। जो गंभीर बीमारियां से ग्रस्त होने के बावजूद समय पर पैसे की प्रबंध नहीं होने के कारण दवाई नहीं खरीद पाते थे।

अब उन्हें बाजार में मिलने वाली दवाईयो की तुलना में बहुत ही कम दाम में न्यूनतम दर पर आसानी से दवाईयां उपलब्ध हो जा रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा आम जनता (General public) के जरूरतों को समझते हुए आज ही के दिन राज्य के नगरीय क्षेत्रो में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स योजना की शुरूआत की गई थी। इसके शुरूआत होने से उपभोक्ताओं को निजी दवाई दुकानो में मनमानी तरीके से दवाईयों की दर वसूले जाने की समस्या से भी निजात मिल रही है।

बालोद जिले के सभी 08 नगरीय निकायों मे एक-एक श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर सहित जिले में संचालित कुल 08 श्री धनवंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से अब तक कुल 28 हजार उपभोक्ता बहुत ही कम दर पर दवाई खरीद कर इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।