Chhattisgarh

जमीन पर टमाटर, कभी छूते थे ‘आसमान’, गिरती कीमत से किसान परेशान

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज से एक ख़बर सामने आई है कि टमाटर का उचित दाम नहीं मिलने पर किसान सड़कों पर टमाटर फेंक रहे हैं। सब्जी मंडी में सक्रिय बिचौलिए किसानों को टमाटर का उचित दाम नहीं दे रहे है। इस लिए किसान टमाटर सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हैं। रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में किसान प्रतिदिन रामानुजगंज सब्जी मंडी में सब्जियां लेकर बेचने के लिए आते हैं। लेकिन किसान अपने उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिलने से निराश होकर टमाटर सड़कों पर फेंक रहे हैं।

सब्जी मंडी में किसान अपनी टमाटर लेकर बिक्री करने पहुंच रहे हैं लेकिन यहां सिर्फ 4-5 रूपए में किसानों टमाटर बेचना पड़ रहा है। जिससे की किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल पा रही है। जिससे नुकसान बहुत ज्यादा हो रहा है। गौरतलब है कि कुछ महीने पहले तक टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थी। टमाटर 200 से लेकर 300 रूपए तक के दामों पर बेचा जा रहा था। लेकिन फिलहाल क्षेत्र में उत्पादन बढ़ने के कारण दामों में इस कदर कमी आ गई है कि किसाल परेशान हैं। टमाटर के गरते दामों का खामियाजा यहां के किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

रिपोर्ट- नंद कुमार कुशवाह

ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: उज्जैन में 12 साल की बच्ची से हैवानियत, सामने आया CCTV Footage

Related Articles

Back to top button