#Uorfi Against Rural Bharat: उर्फी जावेद ने ग्रामीण भारत को लेकर किया ट्वीट, तो भड़क उठे लोग बोले – तुम्हारे पास कोई..

उर्फी जावेद हो रही ट्रोल

उर्फी जावेद हो रही ट्रोल

Share

Uorfi Against Rural Bharat: उर्फी जावेद अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं लोग उन्हें अतरंगी फैशन के लिए जमकर ट्रोल करते हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म पंचकृति को लेकर ट्वीट किया, जिसके बाद वे एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, वे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने कपड़ो को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर उनके मन में जो आता है वो सीधे-सीधे बोल देती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल उर्फी ने अपकमिंग फिल्म पंचकृति को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी है जिससे लोग भड़क गए हैं। जिसके बाद उनके ट्रोल किया जा रहा है और उनके खिलाफ ट्विटर पर #UorfiAgainstRuralBharat चलाया जा रहा है।

उर्फी ने ट्वीट में लिखी ये बात

उर्फी जावेद ने ट्वीट किया – ‘देश की पहचान अर्बन इंडिया से है, ग्रामीण भारत से नहीं। ग्रामीण भारत पर मूवी बना के और ऑडियंस में टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल, स्मार्टवॉच दे के क्या फायदा? कोई नहीं देखेगा पंचकृति, मैं लिखकर देती हूं।‘

उर्फी जावेद हो रही ट्रोल

उर्फी जावेद अपने इस ट्वीट के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा – ग्रामीण एरिया हमारे देश की संस्कृति का बहुत बड़ा हिस्सा हैं। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा – वे ऐसा नहीं कर सकते। ये बहुत बड़ा बयान है और हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते। एक और यूजर ने लिखा – पता नहीं क्यों हर मुद्दे में घुस जाती है। एक यूजर ने लिखा – उर्फी को हमारी संस्कृति और हमारे देश के बारे में कुछ भी कहने का कोई अधिकार नहीं है।

https://twitter.com/raanis2r2/status/1681602297053466624?s=20
https://twitter.com/Indian_Girll/status/1681607613765799938?s=20
https://twitter.com/Neeraj1S1/status/1681607335435984897?s=20
https://twitter.com/club_yuvraj/status/1681602435729723392?s=20

ये भी पढ़ें: बिखर रहा है Neetu Kapoor का परिवार? ऐसे बयां किया दर्द, जो परिवार को साथ रखते थे उन्हें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें