मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुलाकातों का सिलसिला जारी, अब तक 55 से ज्यादा विधानसभा का दौरा कर चुकें हैं पूरा

सीएम भूपेश बघेल आज कल भेंट-मुलाकात के दौरे पर निकले हुए हैं।(CM Bhupesh Baghel) जगह-जगह जाकर लोगों के बीच उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण भी करे रहें हैं। अपने भेंट-मुलाकात दौरे पर सीएम बघेल विधानसभा क्षेत्र साजा के ग्राम ठेलका पहुंचे थे जहां उन्होनें समुचित क्षेत्र के विकास के लिए 87.77 करोड़ रूपये के कई विकासकार्यों की सौगात दी और साथ ही साजा विधानसभा क्षेत्र में 72 कार्यों का लोकार्पण किया।
सीएम बघेल ने किसान महेंद्र साहू की बेटी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी दी। सीएम बघेल ने ठेलका एवं बोरतरा में नवीन महाविद्यालय की घोषणा। ठेलका एवं खैरझिटीकला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा। ठेलका / परपोड़ी / मोहगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय की घोषणा। बता दें सीएम बघेल अब तक 55 से ज्यादा विधानसभा का दौरा कर चुकें हैं। वहीं आज सीएम बघेल रायपुर से बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखंड पलारी के ग्राम वटगन पहुंचें जहां उन्होनें क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके अलावा सीएम बघेल ने नावागढ़ में अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की।