आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश, पंजाब पुलिस ने 2 गुर्गों को किया गिरफ्तार

Share

Punjab Police: पंजाब पुलिस ने मंगलवार,17 अक्टूबर को एक बड़ी नपाक इरादे को ध्वस्त किया है । प्रदेश में त्योहार के मौके पर अशांति फैलाने के उद्देश्य से आतंकी ने पूरा प्लान बना रखा था जिसे समय रहते पंजाब पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की। प्रदेश की पुलिस ने पाकिस्तान स्थित एक बड़े आतंकवादी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आतंकवादी मॉड्यूल के 2 गुर्गों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मोहाली की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की तरफ से गिरफ्तार किए गए दोनों गुर्गों के पास से एक पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया

Punjab Police: पंजाब डीजीपी ने एक्स हैंडल पर दी जानकारी

इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए लोगों को दी है। डीजीपी ने ट्वीट के जरिए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया यह मॉड्यूल आने वाले त्योहारों से पहले पंजाब में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने यह भी बताया कि गिरफ्त में आया यह गिरोह पड़ोसी देश पाकिस्तान स्थित आतंकवादी रिंदा और यू.एस.ए. स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासिया द्वारा संचालित किया जा रहा था।

Punjab Police: अब तक कई आतंकी मॉड्यूल का हो चुका है भंडाफोड़

आपको बता दें कि पंजाब पुलिस ने पिछले 15 महीनों में भारतीय सुरक्षा एजेंसी के मदद से अब तक 32 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पिछले कुछ महीनों से चले ऑपरेशन के दौरान 200 आंतकियों और चरमपंथियों को गिरफ्तार किया है। आतंकियों से 32 राइफल, 222 रिवाल्वर और पिस्तौल, नौ टिफिन इम्प्रोवाइज्ड विस्फोटक डिवाइस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 10.86 किलोग्राम RDX और अन्य विस्फोटक, 11 हैंड ग्रेनेड, 73 ड्रोन और एक लोडेड राकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड भी  मिला है।

ये भी पढ़ें- CM Birthday: अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं पंजाब के सीएम भगवंत मान