OnePlus 13 और OnePlus 13R में कितना फर्क, क्या होगी इनकी कीमत?

Technology Updates
Technology Updates: जनवरी में वनप्लस अपने दो नए स्मार्टफोन्स, वनप्लस 13 और वनप्लस 13R, लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इन फोन्स की संभावित कीमत और प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी लीक हुई है, जो ग्राहकों के बीच उत्साह बढ़ा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 13 और 13R को 7 जनवरी को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। टिप्स्टर योगेश बरार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि वनप्लस 13 की कीमत 67,000 रुपए से 70,000 रुपए के बीच हो सकती है। इस फोन को दो रैम स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वहीं, वनप्लस 13R की कीमत अभी स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद है कि यह वनप्लस 12R के समान कीमत में आएगा, जिसे 39,999 रुपए से 45,999 रुपए के बाच लॉन्च किया गया था।
स्पीड और परफॉर्मेंस
दोनों फोन की प्रोसेसर डिटेल्स भी सामने आई हैं। वनप्लस 13 में स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Elite Mobile Platform प्रोसेसर दिया जाएगा, जो कि बाजार में उपलब्ध सबसे पावरफुल चिपसेट में से एक है। वहीं, वनप्लस 13R में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह भी एक दमदार प्रोसेसर है, लेकिन Snapdragon 8 Elite की तुलना में थोड़ी कम क्षमता वाला है।
वनप्लस ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए अमेजन पर डेडिकेटेड पेज भी तैयार किया है, जिससे इनकी कुछ अन्य विशेषताओं का पता चलता है। दोनों फोन्स के डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर को लेकर यूजर्स के बीच काफी उत्सुकता है। लॉन्च के बाद ये फोन भारतीय बाजार में अन्य फ्लैगशिप डिवाइसों को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को देगा टक्कर, Apple के Foldable iPhone के लॉन्च डेट पर बड़ा अपडेट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप