Advertisement

‘जुगाड़ू बॉय’ का मुरीद हुआ Google…

Share
Advertisement

हैदराबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अक्षय नारिसेटी ने गूगल के एक नंबर गेम को क्रैक कर दिया है। दरअसल यह गेम गूगल तब खेलने का ऑप्शन देता है जब आपके क्रोम ब्राउजर में इंटरनेट कनेक्टिविटी बाधित हो जाती है। इसे नंबर गेम भी कहा जाता है। इस इंजीनियर ने उस गैम को क्रैक करने के लिए एक ऐसी जुगाड़ टेक्नोलॉजी विकसित की कि गूगल की HR टीम ने इस लड़के को हायर करने का मेल कर दिया।

Advertisement

Google की तरफ से अक्षय को जॉब ऑफर करते हुए एक मेल किया गया, जिसे खुद अक्षय ने शेयर किया है। मेल में HR टीम ने लिखा, “आशा है कि आप और आपका परिवार अच्छा और सुरक्षित है। मैं Google की टेक हायरिंग टीम का हिस्सा हूं। वास्तव में आपका ‘डिनो गेम’ देख कर चकित हूं। यदि आप Google के साथ करियर बनाने के इच्छुक हैं तो अपना सीवी हमें भेजें। हम आपके लिए एक सही पोस्ट ऑफर करेंगे।

ये भी पढ़ें: Amazon Prime vs Netflix: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए क्या है ज्यादा सस्ता? जानें यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *