Advertisement

OpenAI: ओपनएआई ने किया क्लियर, ChatGPT यूजर्स की आईडी हुई थी हैक, तुरन्त बदलें पासवर्ड

OpenAI: OpenAI cleared, ID of ChatGPT users was hacked, change password immediately in hindi news
Share
Advertisement

OpenAI: अगर आप भी ओपनएआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए ये ख़बर काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। बीते दिनों लोगों मे संदेह बना हुआ था कि ChatGPT का यूज करने वाले यूजर्स का आईडी हैक हो गया है, जो भी कंफ्यूजन्स था उसे लेकर OpenAI ने एक खुलासा करते हुए ये स्वीकार किया है कि ChatGPT के यूजर्स की पर्सनल इनफारमेशन्स लॉगिन आईडी और पासवर्ड लीक हुए थे।

Advertisement

हैकर्स की जांच है जारी

OpenAI ने लोगों से कहा है कि उनकी फ्रॉड और सिक्योरिटी की टीम हैकर्स की जांच कर रहे हैं। उनका ये भी कहना है कि हैकर्स आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड के जरिए आप पर नजर रख सकते हैं, जो काफी दिक्कतों में डाल सकता है। उससे बचने के लिए सबसे पहले आप अपना पासवर्ड बदल दें।

कब और लगभग कितना अकाउंड हुआ हैक

बता दें, कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में पता चला था कि ChatGPT के लगभग 1,00,000 अकाउंट के व्यक्तिगत डेटा लीक हो गए हैं और हैकर्स फोरम डार्क वेब पर डाटा बेच रहे हैं। डाटा लीक जून 2022 से मई 2023 के बीच हुआ है लेकिन बग नवंबर 2023 तक चैटजीपीटी में था। ChatGPT डेटा लीक में भारत के यूजर्स का भी डाटा है। इसमें करीब 12,632 भारतीय ChatGPT यूजर्स का डेटा है। Global users के डाटा लीक हुए हैं।

अकाउंट हैक हुआ या नहीं कैसे करें पता

अगर आपको को भी लग रहा है आपका लॉगिन आईडी और पासवर्ड हैक हुआ है या आपको पता करना है तो आप haveibeenpwned.com पर जाकर चेक करसकते है है और कन्फर्म कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand: हाई कोर्ट ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को किया बहाल

Hindi Khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिंदी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें