बिहार : बचपन के प्यार को भूल नहीं पाई पत्नी तो पति ने ही प्रेमी से करा दी पत्नी की शादी

Strange Love story : बिहार के लखीसराय में पति-पत्नी और प्रेमी की एक घटना सामने आई है. हो सकता है कि यह घटना जानने के बाद आपके दिमाग में बॉलीवुड फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की कहानी घूमने लगे. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाई है.
बताया गया कि यहां राजेश नाम के एक युवक की शादी अमहरा थाना क्षेत्र के रामनगर की रहने वाली खुशबू नाम की युवती से हुई थी. दोनों साथ रह रहे थे और दोनों को एक संतान भी हुई जो कि इस समय तकरीबन दो साल की है. राजेश ने बताया कि खुशबू अक्सर फोन पर किसी से बात करती थी. पूछने पर कहती कि घरवालों का फोन है. कुछ दिन बाद राजेश को पता लगा कि खुशबू किसी घर वाले से नहीं बल्कि चंदन नाम के किसी युवक से बात करती है. इसके बाद खुशबू ने राजेश को बताया कि चंदन उसका प्रेमी है कि उसके गांव में ही रहता है.
एक रोज चंदन जब चोरी छुपे खुशबू से मिलने आया तो राजेश और उसके घर वालों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद राजेश ने खुशबू से उसकी शादी करा दी. इस दौरान खुशबू ने लिखित रूप से अपने बेटे की सुपुर्दगी अपने पहले पति राजेश को सौंपी और करार किया कि राजेश की चल-अचल संपत्ति पर खुशबू का कोई अधिकार नही है.
वहीं चंदन ने बताया कि उसका और खुशबू का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन खुशबू के घर वालों ने उसकी शादी राजेश से करा दी थी. इसके बाद भी दोनों के प्यार में कमी नहीं आई. चंदन खुशबू के साथ खुश है.
वहीं खुशबू का कहना है कि वो अब राजेश के साथ ही रहना चाहती है लेकिन राजेश ने उसे चंदन से मिलते देख लिया है इसलिए राजेश ने उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है. खुशबू ने कहा वो अपने बेटे को भी बहुत मिस करती है.
राजेश ने बताया कि सच का पता लगने पर कई बार उसने गुस्से में खुशबू का मोबाइल भी तोड़ा लेकिन बाद में उसे लगा कि खुशबू की शादी चंदन से करा देनी चाहिए इसलिए उसने ऐसा किया. राजेश की मां का कहना है कि वो राजेश के बच्चे को अपने साथ रखेंगी और उसका अच्छे से पालन-पोषण करेंगी.
यह भी पढ़ें : Smuggling : ट्रक में ऊपर रखा मुर्गियों का चारा, उसके नीचे बेवड़ों का ‘सहारा’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप