मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प था- योगी आदित्यनाथ, सीएम

Yogi Says
Yogi Says: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने राजजन्मभूमि संघर्ष से लेकर प्राण प्रतिष्ठा पर होने वाले हर्ष तक की बात कही। इस अवसर उन्होंने देश वासियों को बधाई दी।
‘आज आत्मा प्रफुल्लित’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “श्री राम जन्मभूमि संभवत: विश्व में पहला ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें किसी राष्ट्र के बहुसंख्यक समाज ने अपने ही राष्ट्र में, अपने आराध्य की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण के लिए इतने वर्षों और इतने स्तरों पर लड़ाई लड़ी हो… आज आत्मा प्रभुल्लित है इस बात से कि मंदिर वहीं बना है जहां बनाने का संकल्प लिया था।”
‘ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं’
उन्होंने कहा, “प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई… मन भावुक है… निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे… आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है… हर मन में राम नाम है। हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है। हर जुबान राम नाम जप रही है। रोम-रोम में राम रमे हैं…ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं…”
‘गोलियों की नहीं संकीर्तन की आवाज गूंजेगी’
योगी बोले… अब अयोध्या की गलियां गोलियों की तड़तड़ाहट से नहीं गूंजेंगी। यहां अब कर्फ्यू नहीं लगेगा। अब यहां दीपोत्सव और रामोत्सव होगा। यहां की गलियों में श्रीराम नाम संकीर्तन गूंजेगा क्योंकि यहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने राम राज्य का ऐलान किया है.
भेंट की प्रतिकृति
इस अवसर पर सीएम योगी ने संघ प्रमुख मोहनराव भागवत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी को राम मंदिर की प्रतिकृति भी भेंट की। मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें: Pran Pratistha: इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar