Advertisement

शॉर्ट सर्किट से फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में फर्नीचर गोदाम में गुरुवार (15 जून) को भीषण आग लग गई। लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने से आसपास इलाकों में भगदड़ मच गई। हालांकि सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। घटना थाना बन्नादेवी के सराय हकीम इलाके की है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि पहले शॉर्ट सर्किट हुआ है। जिससे फर्नीचर में आग पहुंच गई और दुकान में आग लग गई। वहीं आग बुझाने के लिए फायर सर्विस को फोन किया। आग की घटना घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुआ। वहीं लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी देर में आई। ऊपर की दो मंजिला इमारत में आग लग गई थी, हालांकि नीचे रखा सामान निकाल लिया गया, लेकिन सामान निकालने के दौरान लोगों के हाथ जल गए। हालांकि फर्नीचर गोदाम में नुकसान का आकलन अभी नहीं लगाया गया है, लेकिन दुकानदार ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है। तीसरी मंजिल के गोदाम में सभी सामान जलकर राख हो गया।

अग्निशमन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि फर्नीचर के गोदाम में आग की सूचना मिली थी। दमकल की गाड़ियों द्वारा आग पर काबू पाया गया।उन्होंने बताया कि अभी लोग इतने जागरूक नहीं है कि इनवर्टर, पंखा के तार लूज नहीं होने चाहिए, क्योंकि मौसम गर्मी का है। उन्होंने बताया कि बिजली की फिटिंग बढ़िया तारों से कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि सर्वे टीम द्वारा ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है। थाना बन्नादेवी पुलिस ने बताया कि आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर सर्विस टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *