Advertisement

Election 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार बनी सांसद

Election 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से लगाई जीत की हैट्रिक, लगातार तीसरी बार बनी सांसद

Share
Advertisement

Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश के मथुरा लोकसभा सीट से प्रचंड जीत हासिल की है. हेमा ने कांग्रेस के मुकेश धनगर को भारी मतों से पराजित किया है. बता दें कि हेमा मालिनी ने मथुरा लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.

Advertisement

हेमा मालिनी ने लगाई जीत की हैट्रिक

हेमा मालिनी ने लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी के मथुरा लोकसभा सीट पर 510064 मतों से जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के मुकेश धनगर को भारी मतों से हराया है. ऐसे में उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने उन्हें बधाई दी है. बता दें कि बीजेपी ने हेमा मालिनी को साल 2024 से पहले 2019 में मथुरा लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उस समय भी उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की थी. हेमा मालिनी अब लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में मथुरा सीट से जीत हासिल कर सांसद बनी है.

हेमा मालिनी से मनाया जीत का जश्न

हेमा मालिनी के लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद परिवार में खुशी का मौहाल है. हेमा मालिनी बड़ी बेटी ईशा देओल ने उन्हें बधाई दी. प्रचंड जीत के बाद जश्न मनाते हुए उनका एक वीडियों भा देखा जा सकता है.

हेमा मालिनी ने जनता का जताया आभार

मथुरा लोकसभा सीट से जीत हासिल करने के बाद हेमा मालिनी ने कहा, बहुत खुश हूं कि तीसरी बार मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिल रहा है, मैं जनता का धन्यवाद करती हूं. जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा करने का मुझे अवसर मिल रहा है… मैं हमारे गठबंधन के कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद करती हूं।”

ये भी पढ़ें- Healthy Liver Foods: डाइट में शामिल करें ये 4 चीजें, कम हो जाएगा लिवर से जुड़ी बीमारियों का खतरा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *