Advertisement

सर्राफा व्यवसायी की दुकान से 40 लाख के जेवर पार, नकदी भी चोरी

Theft in Bullion Shop

Theft in Bullion Shop

Share
Advertisement

Theft in Bullion Shop: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार चोरी की घटना सामने आई है। यहां अज्ञात चोरों ने एक सर्राफ की दुकान से करीब 40 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने एवं नकद रुपये चोरी कर लिया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी है।

Advertisement

Theft in Bullion Shop: गुरुवार सुबह दुकानदार को हुई जानकारी

बताया जाता है कि बिदुपुर थाना अंतर्गत चकौशन बाजार स्थित एक सोने-चांदी की दुकान में बीती रात चोरों ने तकरीबन 40 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर, एवं 97 हजार रुपये नकद चोरी लिए। घटना को अंजाम देने के बाद चोर मौके से फरार हो गए। जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह उस दौरान लगी जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने गया था। उसने देखा, दुकान का पिछला गेट लॉक है जब गेट खोलकर अंदर गया तो देखा पूरा सामान औऱ नकदी गायब है। दुकानदार ने बताया कि करीब 1 साल पहले यहां पर दुकान खोली थी।

Theft in Bullion Shop: पुलिस जांच में जुटी, दुकानदारों में रोष

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल दुकान पर पहुंचा। उसने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला और अन्य पहलुओं की भी जांच की। बीच बाजार हुई इस चोरी की घटना से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश था। सभी ने शीघ्र मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही घटना के बारे में पता लगाया जाएगा। आरोपियों की तलाश की जाएगी।

रिपोर्टः प्रभंजन कुमार मिश्रा, संवाददाता, वैशाली, बिहार

ये भी पढ़ें: सरयू में नाव हादसाः 3 शव बरामद, 14 लापता, सीएम ने जताया दुःख…दी मदद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *