Advertisement

अब भाजपा को महंगाई लगती है भौजाई और महबूबा-तेजस्वी यादव

Tejashwi Attack on BJP

Tejashwi Attack on BJP

Share
Advertisement

Tejashwi Attack on BJP: भाकपा(भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी)(CPI) की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी शिरकत की। पटना के मिलन हाईस्कूल में हुई इस रैली के दौरान उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए उसपर एक से बढ़कर एक तंज किए। उन्होंने कहा अब बीजेपी को अब महंगाई डायन नहीं दिखती। अब तो महंगाई उनको भौजाई और महबूबा लगती है।

Advertisement

Tejashwi Attack on BJP: बोले, बीजेपी का एक काम बता दीजिए

उन्होंने पूछा कि कि एक काम जो बीजेपी ने किया हो वो बता दीजिए। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह सिर्फ पूंजीपतियों की पार्टी है। केंद्र सरकार केवल दो-तीन लोगों के लिए काम करती है। इस महंगाई में गरीब आदमी क्या खाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं।

Tejashwi Attack on BJP: ‘आने वाले समय में देंगे 10 लाख रोजगार’

डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में दो साल बीजेपी की वजह से बर्बाद हुए। अगर ऐसा नहीं होता तो अब तक 10 लाख रोजगार दे चुके होते। उन्होंने कहा कि अभी 14-15 माह में चार लाख रोजगार दे चुके हैं। गुरुवार को एक लाख 20 हजार लोगों को नियुक्त पत्र सौंपा जाएगा। आने वाले समय में उन्होंने दस लाख रोजगार देने की बात कही।

Tejashwi Attack on BJP: ‘कुछ लोग तलवार बांट रहे हैं, हम कलम और रोजगार’

तेजस्वी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग तलवार बांट रहे हैं लेकिन हम नौकरी और कलम बांट रहे हैं। ये तो जनता को तय करना है कि उसे वोट किसको देना है। जहां-जहां भाजपा सत्ता में नहीं है वहां सीबीआई और ईडी की छापेमारी करवाई जा रही है। बिहार में हम इन्हें खदेड़ चुके हैं। सभी एकजुट होकर देश की सत्ता से भी भाजपा को खदेड़ेंगे। उन्होंने जातीय जनगणना पर सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि अब गरीब और पिछड़ों के लिए योजनाएं बनाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें: गोपालगंजः 50 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें